एक घंटे की बारिश ने खोल दी विकास की पोल |

नाला नालियां पूरी तरह जाम लोगों के घरों में पहुंच रहा बरसाती पानी|

चायल कौशाम्बी – चायल विकास खण्ड के नगर पंचायत चायल की नालियां पूरी तरह जाम हो गई है। नालियों में पड़ा कूड़ा-कचड़ा पूरी तरह बदबू मारने लगा है। वहीं नालियां जाम होने से बारिश का पानी रास्ते मे पर भरा रहता है। कस्बा के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारों से किया है । इसके बावजूद भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने इस ओर तनिक भी कोई ध्यान नही दिया है ।

यह भी पढ़िये – आकाशीय बिजली से छह की मौत कई लोग झुलसे

नगर पंचायत के सफाई कर्मी की मनमानी से नाला पूरी तरह जाम

चायल नगर पंचायत में सफाई कर्मी के मनमानी वार्ड नंबर 3 का नाला पूरी तरह जाम हो गया है। नाला में पड़ा कूड़ा-कचड़ा पूरी तरह बदबू मारने लगा है। नाला जामा होने से बरसात का पानी रास्ते व लोगो के घरों में भरा गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।हर तरफ नाले का पानी बाहर बहने से बदबू कर रहा है जिससे लोगो का जीना दुसवार हो गया है |

यह भी पढे – रिश्तेदारों को सरकारी योजना का देने लगे हैं लाभ …पंचायत सचिव

बरसात मे नाले का पानी भरा लोगो के घरो मे

वार्ड न0 3 में बने नाला जिसमे लगभग 5 वार्डो का पानी का निकासी है जिसकी समय से सफाई न होने से इस बारिश में नाला पूरी तरह जाम हो गया जिससे बारिश का पानी रास्ते में भारा रहता है यहां तक लोगो के घरों में बारिश का पानी और चोक नाले का पानी भर जाता है जिससे इस बारिश में कस्बा के लोगो को काफी परेशानी का सामना करनी पड़ती है जिसका नगर पंचायत के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं देते है और कागजी कार्यवाही कर खानापूर्ति करते है l

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu