मुख्य विकास अधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की बैठक

कौशाम्बी – मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने झटपट पोर्टल एवं निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के तहत निराश्रित गोवंशो के सुपुर्दगी में प्रगति लाने के निर्देश दिये

यह भी पढ़िये – वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार पर जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन 

आयुष्मान भारत येाजना गोल्डेन कार्ड में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने आयुष्मान भारत येाजना के तहत बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कहा कि आवास योजना से लाभान्वित लोगों के यहॉ शौचालय है या नहीं, इसकी खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाय।मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य उत्कृष्ट एवं तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी से स्वयं सहायता समूहों को आवंटित दुकानों के संचालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही करते हए निस्तारित करने के निर्देश दिये

उन्होंने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के तहत लम्बित सभी आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही करते हए निस्तारित करने के निर्देश दिये ।उन्होंने उपायुक्त उद्योग के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्प्ष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओ0डी0ओ0पी0 एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे|

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu