सफाई कर्मी बिना सफाई करे खा रहे वेतन |

कौशाम्बी – भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के सभी गांव में तैनात सफाई कर्मी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो यह गांव में सफाई नहीं बल्कि चौराहों में बैठक कर गपशप करते हैं। इसके पीछे वजह अफसरों की अनदेखी है।
भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में तैनात सफाई कर्मी बिना गांव की सफाई किए प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बिना कार्य किए वेतन लेने वाले सफाई कर्मियों के ऊपर कार्यवाही नही करते।

यह भी पढ़िये – कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण |

भगवतपुर अंतर्गत गांव भारी गंदगी के चपेट में |

इससे भगवतपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अनेकों गांव भारी गंदगी के चपेट में है। यदि मंदर देहमाफी, तेवारा, मेंडवारा, कठगांव, फुलवा, बिसौना, केशवपुर, अशरफपुर, जनका, आदिं गांव की नालियां गंदगी से भरी . पटी है। गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता है। वहीं अफसर लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करते नहीं देखे जा रहे हैं, शायद यही वजह है कि ऐसे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu