राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन|

कौशाम्बी – राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022- 23 का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर को जनपद कौशांबी में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा ।इस परीक्षा में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 04 नवम्बर को डायट कौशांबी के सभागार में प्राचार्य डायट कौशांबी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

परीक्षा केंद्र तैयारी हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जिसमें मनोविज्ञानशाला प्रयागराज की प्रवक्ता मनोविज्ञान श्रीमती प्रीति जायसवाल ने विधिवत तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। तथा इस कार्यशाला में डायट कौशांबी के वरिष्ठ प्रवक्ता विपुल शिव सागर, डॉ ए0 के0 श्रीवास्तव, तथा प्रवक्तागण डॉ संदीप तिवारी , डॉ अरमा देवी नरेंद्र कुमार कौशलेंद्र मिश्र ,डॉ देवेश सिंह यादव,देवेंद्र कुमार मिश्र, नीतीश कुमार धीरज कुमार, डॉ वंदना सिंह, डॉ श्वेता त्रिपाठी राजेंद्र कुमार भारती, सुश्री शबनम सिद्धकी, डॉ अनामिका सिंह सुरेश चंद्र मिश्र एवं श्री ए0 के0 सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िये – डेंगू बुखार अत्यधिक लोगो की से मौत पर सीएमओ ने शासन को भेजी शून्य रिपोर्ट|

प्रश्नों को हल करने से संबंधित टिप्स

कार्यशाला में संचालन का कार्य डॉ वंदना सिंह प्रवक्ता (मनोविज्ञान) द्वारा किया गया। नरेंद्र कुमार प्रवक्ता (विज्ञान) ने जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान से संबंधित बच्चों को प्रश्न पत्र हल करने का तरीका बताया। डॉ श्वेता त्रिपाठी प्रवक्ता (गणित) ने अंकगणित, बीजगणित और रेखा गणित से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में समझाया तथा परीक्षा में गणित विषय के प्रश्नों को हल करने से संबंधित टिप्स भी दिए।

बच्चों को परीक्षा के महत्व के प्रति जागरूक

सुश्री शबनम सिद्दीकी प्रवक्ता (सामाजिक विज्ञान ) ने इतिहास, भूगोल एवं नागरिक शास्त्र के प्रश्नों को हल करने का सही तरीका बताया तथा बच्चों द्वारा पूछे गए विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अंत में, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट ने बच्चों को परीक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों के मनोबल को बढ़ाया और उन्हें उनकी भविष्य में सफलता हेतु आशीर्वाद देते हुए उनको प्रोत्साहित किया एवं प्रवक्ता मनोविज्ञानशाला, प्रयागराज तथा समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu