गांव में विकास न होने पर भड़के ग्रामीण|

कौशाम्बी – मूरतगंज विकासखंड अंतर्गत बसावनपुर गांव के लोग मंगलवार को ब्लाक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिकारियों को दिए गए मांग पत्र में बताया कि पांच वर्षों से उनके गांव में विकास नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया। लामबंद ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज में धरना प्रदर्शन कर गांव की समस्याओं के समाधान के बाबत कहा कि पहले बसावन पुर गांव धन्नी ग्राम पंचायत का हिस्सा था |

यह भी पढ़िये – पहलमनों ने किया कुश्ती प्रदर्शन|

पेयजल के लिए हैंडपंप की समस्या|

लेकिन बाद में बसावन पुर गांव को अलग कर दिया गया। गांव में जल निकासी के लिए नाली की समस्या, पेयजल के लिए हैंडपंप की समस्या, गांव की गली में खड़ंजा की समस्या है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लाभ सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ बीते पांच वर्षों से नहीं मिला है। बार-बार मांग किए जाने के बाद भी गांव की समस्या का समाधान नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से समस्या से अवगत कराया। इस दौरान दिनेश कुमार, श्यामू, नन्हेलाल, सुनील कुमार, राम नरेश, राम कैलाश, ज्ञान सिंह, लालचंद, विजय कुमार, सुजीत कुमार, धर्मपाल, प्रताप, राजेंद्र कुमार, शिवदास, मानसिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu