कौशाम्बी – थाना चरवा में पंजीकृत मुकदमा आईपीसी 66 सी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात जिसके द्वारा वादी मुकदमा रामबदन पुत्र रामदुलार निवासी जानकीपुर पहाड़पुर सुथवर निवासी थाना चरवा के खाते से 27 अप्रैल 2022 से 06 मई 2022 के बीच कुल धोखाधड़ी कर एईपीएस के माध्यम से पूरे 45 हजार रुपए सीएससी प्वाइंट से निकाला गया था

अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को किया निर्देशित

जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्वेक्षण में साइबर सेल व थाना चरवा द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुये उक्त मुकदमे का सफल अनावरण किया गया जिसमे अभिषेक कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा के रूप में प्रकाश में आया जो ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है |

सर्वर नेटवर्क समस्या बताकर निकालते खाते से पैसे

उसके द्वारा आम जनमानस जो लोग अपने आधार कार्ड से फिंगर लगाकर पैसे निकालने जाते है, उनका फिंगर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर सर्वर नेटवर्क खराब होने की समस्या बताकर कहता है कि पैसा नहीं निकल सकता और धोखे करके उनके खाते से पैसे निकाल लेता है इसी प्रकार उक्त मुकदमें के वादी रामबदन पुत्र रामदुलारे निवासी जानकीपुर, पहाड़पुर सुथवर निवासी थाना चरवा के साथ घटना कारित किया।

45 हजार रुपए नकद व लैपटॉप व फिंगर डिवाइस बरामद |

उक्त अभियुक्त की सूचना उक्त मुकदमें के विवेचक को दी गयी है जिसमें उसके मोबाइल के लोकेशन और मुखबीर के सूचना के आधार पर 21 जुलाई 2022 को चोराडीह बाजार के पास से अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 45 हजार रुपए नकद व जिस लैपटॉप व फिगर डिवाइस से घटना किया गया था उस लैपटॉप व फिंगर डिवाइस को बरामद कर बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह वही रूपया है जो मै रामबदन के खाते से धाखे से पैसे निकाल लिया था

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu