फूड इंस्पेक्टर और मिलावटखोर दुकानदारों का लंबा गठजोड़

कौशाम्बी – गुलाबी नोट की गड्डी के आगे फूड इंस्पेक्टर शायद यह भूल गए होंगे कि उन्हें किस कार्य के लिए शासन ने भर्ती किया है और वह जिस कार्य में लिप्त हैं वह कार्य सही है या गलत। फूड इंस्पेक्टर और मिलावटखोर दुकानदारों का लंबा गठजोड़ लोगों की थाली में जहर परोसने का कार्य कर रहा है जिससे लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। अच्छी सेहत बनाने के लिए लोग दूध, दही, घी एवं पनीर का सेवन बड़े ही चाव के साथ करते हैं

यह भी देखिये – किसानों को बिजली दी जाए मुफ्त …अजय सोनी

दुकानदार दूध, दही, घी एवं पनीर में मिला रहे घातक केमिकल

लेकिन उन्हें क्या पता उनकी मंशा पर पानी फेरने का काम मिलावटखोर दुकानदार कर रहे हैं।कम समय में अमीर बनने का सपना देखने वाले मिलावटखोर दुकानदार दूध, दही, घी एवं पनीर में फैट बढ़ाने के लिए घातक केमिकल, फार्च्यून तेल, वाशिंग पावडर सहित आदि चीजों का मिश्रण कर लोगों की जिंदगी धीरे – धीरे तबाह कर रहे हैं। फूड इंस्पेक्टर मिलावटखोर दुकानदारों का साथ बड़ी शिद्दत से साथ देते हैं जिसके चलते आज तक किसी भी मिलावटखोर बड़े दुकानदारों के ऊपर कानूनी कार्यवाही नही हो सकी है।

फूड इंस्पेक्टर अपने कर्तव्यों का पालन के बजाए कर रहे रकम वसूली

दूध, दही, घी एवं पनीर में घातक केमिकल, फार्च्यून तेल एवं वाशिंग पावडर के मिश्रण से लिवर, किडनी सहित मानव शरीर के अन्य अंग बड़ी तेजी के साथ प्रभावित हो रहे हैं।फूड इंस्पेक्टर कर्तव्यों का पालन करने के बजाए वह माहवारी रकम वसूलने तक सीमित रह गए हैं। मनौरी , चायल, तिल्हापुरमोड़, सराय अकिल, मूरतगंज, भरवारी, सहित सिराथू क्षेत्र के अझुवा, सैनी, दारा नगर, टेडीमोड, कड़ा, सिराथू, उदहीन, गुलामीपुर, मंझनपुर क्षेत्र के पश्चिम सरीरा, कुम्हियावा, मंझनपुर मुख्यालय, टेवा, समदा स्थित अधिकतर दुकानदार मिश्रित दूध, दही, घी एवं पनीर का विक्रय करते हैं।

यह भी पढ़िये – डी0 एम0 ने स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने एवं सी0सी0एल0 के शाखा प्रबन्धकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा दूध, दही, घी, एवं पनीर की दुकान का अकाश्मिक निरीक्षण कर यदि दूध ,दही,घी एवं पनीर का नमूना मात्र एकत्रित कर जांच करा ली जाए तो फूड इंस्पेक्टर एवं मिलावटखोर दुकानदार के बीच का गठजोड़ सबके सामने आना तय है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu