हिमांशु मौर्य नीट परीक्षा पास कर किया जिले का नाम रोशन|

अझुवा कौशाम्बी – सिराथू क्षेत्र के ननसेनी गांव निवासी अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सदस्य धर्मराज मौर्य के पुत्र चिकित्सा क्षेत्र की प्रतिष्टित परीक्षा (N E E T) 2022 परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों सहित कौशाम्बी जिले का नाम रोशन किया है उनकी इस बड़ी सफलता से परिवार सहित नाते रिश्तेदारों गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी है परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय हिमांशु मौर्य ने अपनी माता एवम पिता भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मराज मौर्य को दी है।उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही बड़ी सफलता अर्जित की है|

यह भी पढ़िये – विशाल दंगल मेला का आयोजन।

बिना किसी कोचिंग संस्थान के किया बड़ी सफलता अर्जित

17 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुई नीट परीक्षा का परिणाम 7 सितंबर 2022 को आया है इसमें ननसैनी गांव के हिमांशु मौर्य ने 720 में 620 अंक प्राप्त किया है उन्हें ऑलइंडिया रैंक मे 12494 वां और कैटेगरी रैंक 4981 वां स्थान प्राप्त हुआ है हिमांशु बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे स्वभाव से बहुत मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं ।हिमांशु ने हाई स्कूल एवम इंटर की परीक्षा पब्लिक स्कूल इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी में पास किया था इसके बाद नीट की तैयारी में जुट गए थे बिना किसी कोचिंग संस्थान में गए घर पर ही रहकर पढ़कर इन्होंने इतनी बड़ी सफलता अर्जित की है। अपनी सफलता को लेकर हिमांशु का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ माता एवम पिता परिवार गुरुजनों का आशीर्वाद रहा है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu