ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

कौशाम्बी – प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहें सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर आधारित स्थानीय ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की नवीन मण्डी समिति, ओसा में लगाई गयी प्रदर्शनी का शुभारम्भ एवं अवलोकन अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल भी लगायें गए

यह भी पढ़िये – युवक की हत्या कर फेंका नदी मे युवक का शव

प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल की घोषणा की

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना हैं एवं प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न जनपदों में स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनायें जाते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओ0डी0ओ0पी0 योजना शुरू की गई, जिसके तहत उद्यमियों को बैंक से ऋण एवं अनुदान सहित आदि विभिन्न विभागों की विभागीय सुविधायें उपलब्ध करायी जाती हैं।

संबन्धित : फोटो

औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए किया जा रहा निरन्तर प्रयास

उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनपद की ओ0डी0ओ0पी0 केला उत्पाद के साथ ही अन्य खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को भी बढ़ावा दिये जाने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार व उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी अनिल सिंह संजय जायसवाल प्रेम चौधरी रमेश अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu