कौशाम्बी – मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू का रविवार को सुबह 11:00 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को बताया गया कि इमरजेंसी के लिये तैनात डॉक्टर नीरज अपने कमरे पर थे। फार्मासिस्ट अजय सिंह व वार्ड ब्वाय दिलीप सिंह मौके पर उपस्थित पाये गये।

यह भी पढ़िये – सांसद विनोद सोनकर ने उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

उनके द्वारा 2-3 बार फोन करने पर निरीक्षण के अंत में डॉ0 नीरज और एक स्टाफ नर्स वहॉं पर आये सीडीओ के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के केंद्र परिसर में कई जगह थोड़ा थोड़ा जल भराव घास और गन्दगी पायी गयी है। डिलीवरी वार्ड में कई महिलायें भर्ती हैं और स्टाफ नर्स श्रीमती रुक्मिणी देवी अपने वार्ड में तैनात थीं। एम्बुलेंस ठीक स्थिति में पायी गयीं। जिस पर सीडीओ ने अस्पताल की व्यवस्था देख कर चिकित्सक को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इमरजेंसी में मौजूद रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu