कौशांबी – भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया है नगर क्षेत्र से लेकर गांव क्षेत्र में घर-घर भगवान श्री कृष्ण की झांकियां सजाई गई है श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव के अवसर पर मंदिरों में झांकियां सजाकर प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया है मंदिरों में सजी झांकियों को देखने के लिए महिला पुरुष बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा है |

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मेले का आयोजन

और मनमोहक झांकियों को लोग एकटक नजर से निहारते रहे कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में भक्ति गीत वातावरण को मनमोहक बना रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है मूरतगंज क्षेत्र के बजहा स्थित रामजानकी मंदिर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा राम जानकी मंदिर में पूरी रात्रि कीर्तन भजन का आयोजन होता रहा हजारों भक्त झांकियां देखने पहुंचे राम जानकी मंदिर में प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष तौर पर मेले का आयोजन किया जाता है |

यह भी पढे – 76वा आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निकली गयी रैली|

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मनमोहक झकियां निकाली |

वैसे तो पूरे जिले के कस्बे गांव क्षेत्र के मंदिरों में आकर्षण झांकियां सजाई गई थी जिन्हें देखने के लिए महिला पुरुष भक्तों की भीड़ लगी रही जिले के भरवारी सिराथू सराय अकिल मनौरी पुरामुफ्ती मंझनपुर पश्चिम सरीरा चरवा करारी चायल अझुवा कड़ा धाम देवीगंज टेडीमोड दारानगर तिल्हापुर चौराडीह महेवाघाट सहित सैकड़ों मंदिरों में प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर आकर्षण झांकियां सजाई गई थी आधी रात तक भजन कीर्तन का आयोजन हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसके बाद मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu